Music

BRACKING

Loading...

राजमाता जन्मशती वर्ष पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन करे पार्टी:- ज्योति धर्मेन्द्र गुप्ता

राजमाता जन्मशती वर्ष पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन करे पार्टी:- ज्योति धर्मेन्द्र गुप्ता

शिवपुरी - भाजपा को स्थापना के समय से ही पार्टी को आधार देने वाली राजमाता विजया राजे सिंधिया की उपेक्षा से पार्टी में दबी जबान से ही सही कार्यकर्ताओं की चर्चा सामने आ रही है।पिछोर से भाजपा पदाधिकारी ज्योति धर्मेन्द्र गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को ट्वीट करके राजमाता को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया।उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजमाता सिंधिया अपनी उदारता और संघर्ष के लिए जानी जाती हैं।इसलिए इस वर्ष को अखिल भारतीय स्तर पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए जिससे राजमाता का व्यक्तित्व और कृतित्व अगली पीढ़ी तक भी पहुंच सके।एक अन्य मेल में भाजपा नेता ज्योति धर्मेन्द्र गुप्ता ने महिला बाल विकास मंत्री से अनुरोध किया है कि राजमाता सिंधिया के नाम पर महिलाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रतिवर्ष पुरस्कार दिया जाना प्रारम्भ होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ