थाना प्रभारी सुरवाया दिनेश नरवरिया की कार्रवाई देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड के साथ आरोपी को दबोचा ।
शिवपुरी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को दबोचा ।
पुलिस थाना सुरवाया द्वारा घटना घटित करने की नियत से घूम रहे एक आरोपी को 32 बोर के देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड के साथ दबोचकर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दिनेश नरवरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भडाबाडी तिराहे पर एक व्यक्ति अपनी कमर मे देशी कट्टा लगाकर कोई घटना घटित करने की नियत से बैठा है सूचना पर से थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया। बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुरवाया व्दारा पुलिस टीम को मुखबिर व्दारा बताये स्थान भडाबाडी तिराहे पर रवाना किया गया। पुलिस टीम भडाबाडी तिराहे पर पहुंची तो मुखबिर व्दारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति दिखा, पुलिस को अपनी तरफ आता देख उक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की सहायता से पकडा व उसके कब्जे से एक 32 बोर का देशी कट्टा एक जिंदा राउण्ड जप्त किया। पुलिस व्दारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश पुत्र बाबू कुशवाह उम्र 28 साल निवासी राजा की मुढैरी थाना सिरसौद हाल निवासी सुरवाया का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दिनेश नरवरिया, सउनि रामनरेश, प्रआर अवतार सिंह, प्रआर महेन्द्र कुमार सक्सैना, आर बदन सिंह, आर कदम सिंह, आर अतिबल सिंह, आर रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दिनेश नरवरिया, सउनि रामनरेश, प्रआर अवतार सिंह, प्रआर महेन्द्र कुमार सक्सैना, आर बदन सिंह, आर कदम सिंह, आर अतिबल सिंह, आर रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।

0 टिप्पणियाँ