Music

BRACKING

Loading...

विद्दयार्थी कैडिटों को तनाब से दूर रहने एवं फायर सैफ्टी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

शिवपुरी पुलिस व्दारा विद्दयार्थी कैडिटों को तनाब से दूर रहने एवं फायर सैफ्टी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । शिवपुरी पुलिस व्दारा चलाये जा रहे विद्द्यार्थी पुलिस कैडिट योजना के तहत आज दिनांक 15.10.2019 को पुलिस कम्युनिटी हॉल मे एक मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे विद्द्यार्थियों को तनाब मे न रहने की समझाइस दी एवं तनाब से दूर रहने के उपाय बताये, इसके अलाबा टाइम मेनेजमेंट व समय के सही उयोग के बारे मे भी जानकारी दी । इसके पश्चात एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “पुलिस” था । वाद सभी विद्द्यार्थी आई टी बी पी कैम्पस मे जाकर आई टी बी पी के अधिकारियों एवं जवानों से मिले एवं आई टी बी पी की कार्य प्रणाली से रुबरु हुये, जहां विद्द्यार्थियों को रेडियो ट्रांसमिशन के बारे मे बताया गया एवं फायर सेफ्टी पर एक मौक ड्रिल के माध्यम से विद्द्यार्थियो को आग बुझाने के तरीके बताये । उक्त कार्यक्रम का आयोजन शिवपुरी पुलिस, आई टी बी पी एवं डॉनेट ए स्माईल फाउण्डेशन के सहयोग से किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ