आचार्य सुखदेव जी जब व्यासपीठ पर भागवत कथा सुनाने बैठे तब उनकी अवस्था सोलह वर्ष ही था अट्ठासी हजार ऋषि मुनि नीचे बैठकर कथा सुन रहे थे यह बातें महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने शि्रीनारायण के समीप स्थित ग्राम तुस्मा में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में उपस्थित श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए अभिव्यक्त किया विदित हो कि ग्राम तुस्मा के जोतगीर पारा में साहू परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है इसमें भागवत कथा का रसपान करने के लिए राजेश्री महन्त जी महाराज अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित हुए उन्होंने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की एवं आचार्य जी का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया आचार्य प्रदीप कृष्ण शास्त्री जी ने व्यासपीठ से महाराज जी का हार्दिक अभिवादन करते हुए उन्हें आशीर्वचन के लिए आमंत्रित किया राजेश्री महन्त जी महाराज ने श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि हमारे सनातन धर्म में व्यासपीठ का अपना अलग ही महत्व है आचार्य सुखदेव जी जब व्यासपीठ पर भागवत कथा सुनाने के लिए आसीन हुए तब वे मात्र सोलह वर्ष के थे, अट्ठासी हज़ार ऋषि मुनि नीचे बैठकर कथा सुन रहे थे सनातन धर्म में व्यासपीठ का अपना अलग ही महत्व है वह विष्णु स्वरूप है, कथा वाचक को हम सुखदेव मुनि ही मानते हैं व्यासपीठ की महत्ता सर्वोपरि है। इस अवसर पर श्रोताओं को भागवत कथा का रसपान कराते हुए आचार्य शास्त्री ने कहा यदि आपने जीवनभर तीर्थ का सेवन किया लेकिन आपके जीवन में संत नहीं आए तो सब कुछ आपका धरा का धरा रह जाएगा, सब बेकार ही है, और यदि एक संत की प्राप्ति आप ने कर लिया तो सभी तीर्थों का पुण्य आपको अपने आप ही प्राप्त हो जावेगा पुराने जमाने में जब देवता गण आते थे तब आसमान से पुष्प बरसाते थे आज गुरुदेव के आगमन पर आसमान जल बरसा रहा है यह हम सब का सौभाग्य है इंद्र देवता की कृपा बरस रही है। यह आयोजन आपके आगमन से सफल हुआ ,ऐसी ही कृपा निरंतर बनाए रखिएगा। इस अवसर पर राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ मुख्तियार सुखराम दास जी रामतीरथ दास जी, अमरेश त्रिपाठी के अतिरिक्त कथा सुनने के लिए श्री रामनिवास दास वैष्णव, दिगंबर साहू, सम्मेलाल साहू, गणेश राम साहू, रामाधीन कुम्हार, सीताराम कुम्हार, धरमलाल पटेल, रामदयाल साहू, भोजराम प्रधान, सुकलाल साहू, रामकीर्तन साहू, रामखिलावन साहू, अशोक विश्वकर्मा, सीताराम कुम्हार, रुनू पटेल, दालिक साहू, प्रदीप कुमार साहू, बल्लू साहू, विजय साहू, खोल बहरा साहू, संतु कुम्हार, गेंद राम साहू, मनीराम साहू, चंद्रप्रकाश साहू, रथराम कर्ष, नारायण साहू, जितेंद्र कुमार साहू, श्याम लाल पटेल, झीथू प्रधान, दरस राम पटेल सहित अनेक गणमान्य जन तथा ग्रामवासी उपस्थित थे। यहां यह उल्लेखनीय है कि तुष्मा के जोतगिर मोहल्ला में भगवान महादेव के मंदिर प्रांगण में यह आयोजन श्रीमती अमरीका बाई साहू के द्वारा अपने परिवार के मोक्ष की कामना तथा समाज कल्याण के लिए किया गया है।

0 टिप्पणियाँ