*जितेन्द्र तिवारी रिपोर्टिंग*
*आज दिनांक 18.10.2019 को ग्राम पंचायत देवरानी ,जनपद पंचायत बम्हनीडीह जिला जाजगीर चाम्पा में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) सी.आर.पी.कार्यक्रम इस योजना के तहत ग्राम पंचायत देवरानी के महिला स्व सहायता समूह ने बिहान समूह मे जुड़कर 15 दिन का प्रशिक्षण मे भाग लिया इस योजना के तहत आज आम सभा का बैठक भी संपन्न हुआ!इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि श्रीमती मोहन कुमारी साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी,*श्रीमती सरोज यशवंत सराफ CRP* *team,A.D.O.कश्यप सर,श्रीमती भुनेश्वरी साहू (पी आर पी),गैदी बाई,कृती साहू धनेश्वरी साहू जानकी साहू ,श्रीमती सीमा साहू श्रीमती सविता,नानबाई,मीना एवं ग्राम पंचायत सचिव छोटेलाल पटेल एवं पुनीराम बर्मन ललित केवट उपस्थित थे!*

0 टिप्पणियाँ