बैराड़ थाना के धोरिया रोड पर आधी रात को हुआ विस्फोट
Breaking : पटाखे बनाते समय मकान में विस्फोट, पति-पत्नी सहित तीन घायल
शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत धोरिया रोड पर बीती रात करीब 2:30 बजे एक मकान में विस्फोट हो गया। इस घटना में एक युवक और उसकी पत्नी सहित 12 साल का बेटा घायल हो गया। सभी घायलों को रात में ही 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है पीडि़त परिवार आतिशबाजी बनाने का काम करता था और इसी कारण से यह हादसा हुआ है।पुलिस ने मकान में से आतिशबाजी बनाने का बारूद व अन्य सामान बरामद किया है। घायलों में पप्पू उर्फ आजाद खान उम्र 40 पत्नी रुखसाना उम्र 35 ,बेटा इसराइल उम्र 12 साल शामिल है जबकि इस घटना में आजाद की बेटी बाल बाल बच गई और उसने ही रात में आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। वहीं घटना के दौरान विस्फोट इतना भीषण था कि मकान आधे से ज्यादा क्षतिग्रस्त होकर गिर गया।पीडि़त परिवार की रुखसाना का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक रावत परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है और उन्होंने ही रात में मकान पर कुछ फेंक दिया जिससे यह विस्फोट हो गया। 1 साल पहले भी उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की थी। इस मामले में धरण थाना प्रभारी विजय पाल सिंह जाट का कहना है कि परिवार के लोग आतिशबाजी बनाने का काम करते है और मौके से बारूद व पटाखे बनाने का सामान भी मिला है। इसके अलावा मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

0 टिप्पणियाँ