Music

BRACKING

Loading...

छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम ने किया जिले का नाम रौशन


*(द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता गोवा में संपन्न)*

*✍जांजगीर चांपा-इंडियन स्पोर्टस फेडरेशन द्वारा गोवा में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खेल 2019 का आयोजन संपन्न हुआ।जिसमें छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम का नेतृत्व जिले जांजगीर चांपा से युवा कप्तान रूपेश चंद्रा के नेतृत्व में थाईलैंड, नेपाल, बाग्लादेश, उत्तरप्रदेश जैसी टीमों को पछाडते हुए अपनी टीम को विजय दिलायी।इस टीम के सपलतम प्रयास से कप्तान रूपेश चंद्रा(सकर्रा),उप कप्तान किशन साहू (गतवा),कुंदनलाल साहू,डब्लू कोटे,ट्वेन्डा,धनसाय,हेमेन्द्र, रजत,मनोज ने छत्तीसगढ़ टीम का नेतृत्व कर सफलता दिलाने में योगदान दिया।उनके शानदार प्रदर्शन पर कोच उपेन्द्र प्रधान (महासमुंद),मामा मिडिया साथी जीवनलाल साहू,जितेन्द्र तिवारी, हेमंत जायसवाल, संजू साहू,एकांश पटेल,धनेश्वर, रितेश,रितेश्वर, संदीप सहित शुभचिंतकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ