Music

BRACKING

Loading...

पबजी खेलते-खेलते ट्रेन में युवक पानी की जगह पी गया केमिकल, 45 मिनट तक तड़पने के बाद थम गई सांसें


ग्वालियर/ पबजी के चक्कर में कई युवाओं की जान चली गई है। कभी पबजी खेलते-खेलते किसी को हार्ट अटैक आ गया तो किसी ने सदमे में खुदकुशी कर ली। लेकिन ग्वालियर का एक युवक पबजी खेलने के दौरान ट्रेन में पानी की जगह केमिलकल पी गया। लेकिन वह गेम खेलने में मगन रहा। इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ने लगी है और आगरा स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
दरअसल, ग्वालियर के चंद्रवानी नाका थाना स्थित चंद्रवानी रोड के रहने वाले चांदी कारोबारी सौरभ यादव अपने दोस्त संतोष शर्मा के साथ स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से आगरा जा रहे थे। संतोष ने बताया कि आगरा के सर्राफा बाजार में काम था। यात्रा के दौरान सौरभ के पास एक बैग था। बैग में एक बोतल में चांदी साफ करने का केमिकल और बोतल में पानी था।
छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रहा है PUBG Championship, पुलिस भी कर रही है तैयारी
पी गया केमिकल
आगरा जाने के लिए स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के जनरल बोगी में दोनों ग्वालियर से बैठे थे। सौरभ कान में लीड लगाकर पबजी खेलने में लीन था। वह पबजी खेलने के दौरान वह चने खा रहा था। थोड़ी देर बाद पानी पीने के लिए उसने बैग से बोतल निकाली। उसके हाथ में बोतल की जगह पानी आ गई, जिसे वह बिना देखे पी गया। थोड़ी देर बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। वह 45 मिनट तक ट्रेन में तड़पता रहा। लेकिन ट्रेन में उसे कोई सहायता नहीं मिली।
PUBG  update - पबजी पर आया अपडेशन , जानिए फीचर्स
मुरैना में नहीं मिली चिकित्सीय सहायता
सौरभ की तबियत बिगड़ गई थी लेकिन मुरैना स्टेशन पर चिकित्सीय सहायता नहीं मिल सकी। ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई। दोपहर करबी साढ़े तीन बजे ट्रेन कैंट स्टेशन पर पहुंची। जीआपी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने शव को उतारा। उसके सौरभ के परिजनों को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि संतोष ने युवक के गेम खेलते समय केमिकल पीने की बात बताई है।
pubg.jpg
जांच के लिए भेजा गया बोतल
पुलिस ने केमिकल को जब्त कर लिया। उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। देर शाम सौरभ के परिजन भी आगरा पहुंच गए थे। वे शव लेकर ग्वालियर लौट आए हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर से पबजी गेम पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, अन्य वीडियो गेम की तरह ही पबजी एक हिसंक गेम है जिसमें प्लेयर्स दूसरे प्लेयर्स को जान से मारते हैं। ऐसे में आप दुनिया और समाज से अलग हो जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ