Music

BRACKING

Loading...

ठेकेदार की अलमारी में ताले लगे रहे, 8 लाख के जेवर-नकदी ले गए चोर


ग्वालियर. ससुराल में उठावनी में शामिल होने परिवार के साथ गए ठेकेदार के घर में चोरी हो गई। वारदात गोविंदपुरी के रौनक अपार्टमेंट में हुई। चोर घर में ताले खोलकर घुसे, इसलिए ठेकेदार को घर वापस लौटने पर भी चोरी का पता नहीं चला। दूसरे दिन जब पैसों की जरूरत पडी और अलमारी खोली तब चोरी सामने आई। इमारत में सीसीटीवी भी नहीं है। उनके घर से मैनगेट की चाबी गायब है। यह आशंका भी है चोर घर के बारे में जानकार है। उसने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल किया है।
रौनक अपार्टमेंट निवासी ठेकेदार मनीष सिंघल ने बताया परिवार के साथ कुछ दिन पहले उदयपुर घूमने गए थे। इसलिए सारा जेवर बैंक के लॉकर में रखा था। वापस लौटकर शुक्रवार को बैंक से गहने निकाल कर लाए थे। शनिवार को जौरा, मुरेना ससुराल में उठावनी थी तो परिवार के साथ सुबह करीब 10 बजे जौरा चले गए। फ्लैट के सभी दरवाजे बंद किए मैनगेट पर उन्होंने खुद ताला लगाया। जिस अलमारी में जेवर रखा था उसे भी लॉक कर चाबी छिपाकर रख गए। जौरा से रात करीब 10 बजे लौटे। जिस तरह ताले लगा गए थे वैसे लगे मिले तो कोई शंका नहीं हुई। सुबह कुछ पेमेंट देना था इसलिए अलमारी खोली तो 50 हजार रुपए गायब था। चोरी गए जेवर की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपया है। सोमवार सुबह फिंगर प्रिंट टीम ने मनीष के घर जाकर चोरों की उंगलियों के निशान लिए हैं।
खाली मिला ज्वैलरी बॉक्स
अलमारी की दराज खोली तो जेवर का डिब्बा भी खाली रखा मिला। उसमें करीब 14 तोला वजनी गहने गायब थे। पैसा और जेवर कहां गया। अलमारी को पूरा खंगाल लिया कहीं नहीं मिला। जाहिर था कि घर में चोरी हुई है। किसी जानकार ने उनके जौरा जाने पर डुप्लीकेट चाबी से मेनगेट खोलकर अलमारी से पैसा जेवर चुराया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ