*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*✒बम्हनीडीह-विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत रोहदा में 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक तीन दिवसीय बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रराज जी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रदेव महंत जी, अध्यक्षता सरपंच दिनेश महंत जी करेंगे।जिसमें प्रवचनकर्ता,मंगल भजन गायक व पंथी नृत्य पार्टी सादर आमंत्रित हैं।*
0 टिप्पणियाँ