Music

BRACKING

Loading...

ऐसे आयोजनों से बढ़ता है बच्चों में कार्यकुशलता-गोपीचंद कर्ष


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*(शाउमावि बिर्रा में आनंद मेले का आयोजन-ग्रामीणों ने उठाया व्यंजनों का लुत्फ)*

*✍बिर्रा-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा के कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा आनंद मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित व पूजा अर्चना कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष ने कहा कि छात्रों के उत्साह के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।क्योंकिं ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में कार्यकुशलता में बढोतरी होती है।प्राचार्य एफ एल साहू ने कहा कि बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के लज्जतदार व्यंजन बनाया गया है।छात्राओं को तो ऐसे काम में जानकारी रहती है परंतु लडकों को ऐसे कार्य करने में सीखने का अवसर मिलता है।इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला व हाई/हायर सेकंडरी के बच्चों का अलग-अलग स्टाल लगाया गया था।जिसमें गुपचुप,चाट,समोशा,तला हुआ चना,भजिया,पकौडा,फल,मिठाई सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट और लज्जतदार व्यंजन बनाए थे।जिसका विद्यालय परिवार सहित ग्रामीणों ने भरपूर आनंद उठाया।इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि सौखीलाल पटेल, व्याख्याता किर्तन कश्यप, अरूण कश्यप, प्रमिल यादव,फिरतूराम पटेल, संतोष यादव,बडेलाल यादव,मनीषा बेबी चौहान, सनद् वर्मा, जितेन्द्र तिवारी,राहूलबाबा, सुरेशचंद्र कर्ष,एकांश पटेल, संजू साहू,सम्मेलाल यादव,अर्जून वैभव,शुभम थवाईत, कृष्णा कश्यप सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर व स्टाफ उपस्थित थे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ