Music

BRACKING

Loading...

ठेके पर निकलवा रहे हैं कट्टू वाहन, कोलारास पुलिस ने रात 3 बजे पकड़ा कट्टू बाहन, जिंदा छुड़ाये 50 बैल


ठेके पर निकलवा रहे हैं कट्टू वाहन, कोलारास पुलिस ने रात 3 बजे पकड़ा कट्टू बाहन, जिंदा छुड़ाये 50 बैल

कोलारास- कोलारास पुलिस ने आज एक ट्रक में भरकर ले जा रहे 50 बैलों को छुड़ा कर ट्रक और आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि इन कट्टू वाहनों को पुलिस की आंखों में धूल झोंककर कुछ नामी गिरामी लोग अपनी प्रायवेट गाड़ी से आगे आगे चलते हैं और शिवपुरी की सीमा से वाहर निकलवाने का ठेका लेते हैं।
लेकिन आज मीडिया कर्मियों की सूचना पर कोलारास पुलिस ने सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक रात्रि में मीडिया केलोगों की सतर्कता के चलते कोलारास पुलिस को सूचना मिली थी कि रात्रि 2 बजे ट्रक क्रमांक आरजे 09 जी बी 8747 में भारी मात्रा में बैलोंको दिनारा तरफ से गुना की और भरकर लेजाया जा रहा है। थाना प्रभारी सतीश चौहान ने टीम बनाकर ट्रक को रुकवा कर चेक किया । तो उसमें 50 बैल भरे रहेथे। बताया जारहा है कि गौवंश से इन ट्रकों को जिले के कुछ लोग मिलकर पार करवाते हैं। कल रात्रि एक सफेद रंग की तबेरा में सवार दो व्यक्तियों को इसी आधार पर ट्रक के साथ पकड़े जाने की जाने कि ख़बर है। एंटी करप्शन न्यूज़ के पास सारे फ़ोटो विजुअल सुरक्षित हैं। कौन कौन लोग इस गोरख धंधे में लिप्त हैं। हालांकि आज संबंधित आरोपियों एवं ट्रक पर मामला दर्ज होजाने की बात कोलारास पुलिस द्वारा कही जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ