*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*(ग्राम पंचायत बिर्रा की निष्क्रियता से युवाओं ने संभाला मोर्चा)*
*✒बिर्रा-वैसे तो पूरे देश में स्वच्छता का ढिंढोरा पीटा जा रहा है ,हर गांव ओएफडी में शामिल किया गया है।पर क्या इसमें कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए चले आईये बम्हनीडीह विकासखंड के सबसे बडे ग्राम पंचायत बिर्रा में।यहां हर गली-हर मुहल्ले यहां तक कि बस स्टेंड बिर्रा का बस स्टैंड का नजारा देखिए।आप स्वयं समझ जाएंगे कि स्वच्छता कैसी होती है।गांव का हर तालाब.का ठेका मछली पालन हेतु दिया गया है पर तालाबों का रखरखाव पर किसी का ध्यान नही है।बिर्रा का सबसे बडा निस्तारी वाला तालाब समतला आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।जहां पूर्व में साफ सफाई हेतु गहरीकरण के नाम पर लाखों रूपये खर्च किया गया पर आज तक तालाब के पानी की गंदगी दूर नही हुई है।ऐसे ही गांव के कई तालाब में साफ सफाई नहीं दिख रही है।ऐसे में बीच बस्ती घनवासागर में जलकुंभी से पट गया है जिसकी सफाई झटका चौक के उत्साही नवयुवकों की।जिसकी सराहना की जा रही है।इस नेक कार्य में मुहल्ले के कमलेश सिंह,आयुष सिंह,मनबोध धीवर सहित मुहल्लेवासी व बच्चे शामिल थे।*
0 टिप्पणियाँ