Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : भरका झरने से लौटते वक्त बहा युवक मिला, 12 घंटे बाद SDERF ने किया बरामद

शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम तेज बहाव में बहा युवक सोमवार सुबह मृत अवस्था में बरामद हुआ। युवक की पहचान फरदीन खान (22) पुत्र पप्पन खान निवासी कमलागंज घोसीपुरा, शिवपुरी के रूप में हुई है, जो रविवार शाम दोस्तों के साथ भरका सिद्ध स्थल से लौटते समय पुलिया पार करते वक्त बह गया था।

जानकारी के अनुसार फरदीन रविवार शाम करीब 5:30 बजे भरका झरने से लौट रहा था। जैसे ही वह डोंगर गांव के पास स्थित पुलिया पर पहुंचा, वहां तेज बहाव था। इसके बावजूद उसने बाइक पुलिया पर उतार दी और पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी की रफ्तार और गहराई का अंदाजा न लगा पाने से वह बाइक सहित बह गया।

फरदीन के दोस्तों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी। इसके बाद सतनबाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रात 10 बजे तक SDERF टीम ने सर्चिंग की, लेकिन सफलता नहीं मिली।


सोमवार सुबह करीब 6 बजे SDERF और पुलिस की संयुक्त टीम को युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर पानी में मिला। SDERF ने शव को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।


घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवा दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ