बामौरकला-शिवपुरी. जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकलां में बस स्टैण्ड पर स्थित एक किराने, खाद व सीमेंट की दुकान तथा उससे लगे गोदाम में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर दुकान को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में व्यापारी को करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है। पुलिस ने इस मामले में व्यापारी की निशानदेही पर दो संदेही युवकों पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बामौरकलां निवासी दीपक पुत्र महेश गुप्ता की बस स्टैण्ड पर किराने की थोक दुकान है। दीपक के पिता बामौरकला के सरपंच भी रह चुके हैं और वह इसी दुकान में किराने के साथ खाद व सीमेंट का भी काम करते हैं। मंगलवार की सुबह करीब ४ बजे जब कुछ लोग सुबह की सैर पर निकले तो दुकान में आग धधक रही थी। इसके बाद घटना की सूचना दुकान मालिक दीपक को दी गई । सूचना के बाद तत्काल दीपक मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दुकान खोलकर आगे के हिस्से में जो भी सामान रखा था, उसे जैसे-तैसे बाहर निकाला। मामले की सूचना दमकल व पुलिस को दी गई लेकिन खनियांधाना की दमकल खराब थी, जिसके चलते पिछोर से जब तक दमकल आई तब तक दुकान व गोदाम में रखा करीब 20लाख का माल पूरी तरह से आग में जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि दुकान में तेल के ड्रम, काजू, बादाम, गुड़, तिली सहित अन्य खानेपीने के सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा करीब 30 लाख रुपए कीमत की इमारत, जिसमें दुकान व गोदाम था वह भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर स्निफर डॉग व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया और घटनास्थल की बारीकी से पुलिस ने पड़ताल की।
हालांकि अभी कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इधर पुलिस ने व्यापारी दीपक की शिकायत पर दो संदेहियों बंटी कुशवाह व नरेश कुशवाह निवासीगण बामौरकलां के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों युवको ने दो साल पूर्व दीपक की दुकान में चोरी की थी और उस समय भी इन दोनों पर मामला दर्ज हुआ था। पुलिस अब दोनों की तलाश में लगी है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर
दुकान मालिक दीपक ने बताया कि पहले उन्हे यह घटना शॉर्ट-सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रही थी, लेकिन उन्होंने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें रात करीब 10 बजे अज्ञात चोर जिनकी संख्या दो से तीन थी, वह चोरी करते हुए दिखाई दिए। बाद में उन चोरों ने कैमरे बंद कर दिए। इसके बाद दुकान व गोदाम में आग लगाई गई। दीपक ने बताया कि कुछ ही दिन में मकर संक्राति आने वाली है, इन दिनों अच्छी दुकानदारी होती है। इस कारण से अभी कुछ दिन पूर्व ही वह थोक में गुड़, तेल, तिली, आदि माल अधिक संख्या में खरीदकर लाए थे और पूरे माल का स्टॉक करके रखा था, लेकिन इस आगजनी की घटना में वह पूरी तरह से बर्बाद हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चोर
दुकान मालिक दीपक ने बताया कि पहले उन्हे यह घटना शॉर्ट-सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रही थी, लेकिन उन्होंने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें रात करीब 10 बजे अज्ञात चोर जिनकी संख्या दो से तीन थी, वह चोरी करते हुए दिखाई दिए। बाद में उन चोरों ने कैमरे बंद कर दिए। इसके बाद दुकान व गोदाम में आग लगाई गई। दीपक ने बताया कि कुछ ही दिन में मकर संक्राति आने वाली है, इन दिनों अच्छी दुकानदारी होती है। इस कारण से अभी कुछ दिन पूर्व ही वह थोक में गुड़, तेल, तिली, आदि माल अधिक संख्या में खरीदकर लाए थे और पूरे माल का स्टॉक करके रखा था, लेकिन इस आगजनी की घटना में वह पूरी तरह से बर्बाद हो गए।
व्यापारी दीपक की दुकान व गोदाम में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। फुटेज में दो युवक दिखे हैं। व्यापारी ने भी दो संदेही युवकों के नाम बताए है, जिन पर केस दर्ज कर लिया है।
रामेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी बामौरकला
0 टिप्पणियाँ