एक बदमाश कंबल ओडक़र एटीएम पर पहुंचा। अंदर जाकर उसने कंबल में छिपाकर लाए लोहे के सरिये को निकाला। इसके बाद एटीएम मशीन तोडऩे लगा। बीच-बीच में वह बाहर भी झांककर देखता कि कोई आ तो नहीं रहा है। जब कोई दिखाई नहीं देता तो फिर अंदर आकर मशीन तोडऩे लगता। मशीन तोडक़र वह कुछ पैसे भी निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। करीब १५ मिनट तक वह वारदात को अंजाम देता रहा। इसके बाद सब्बल को कंबल में छिपाकर भाग निकला। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह मशीन की केश पेटी को नहीं तोड़ पाया। इसलिए पैसे बच गए। हो सकता है ट्रे में कुछ पैसे हों वो ले गया हो। लेकिन अभी तक रकम का खुलासा नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज देखे तो वह नकाब पहने दिखा। कंबल भी ओड़े था। इसलिए चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। फिलहाल पड़ाव थाना पुलिस ने बैंक कर्मचारी अजय पुत्र राजाराम यादव निवासी गोविंदपुरी झांसी की शिकायत पर अज्ञात चोर पर मामला दर्ज किया है।
पहले भी कई बार एटीएम पर वारदात
एटीएम पर यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले झांसी रोड थाना क्षेत्र में एटीएम को उखाडक़र ले गए थे। इसके अलावा चीनोर में भी एक एटीएम टूटा हुआ खेतों में पड़ा मिला था। बहोड़ापुर में भी सागरताल रोड पर एक एटीएम तोडक़र कैश लूटने का प्रयास हो चुका है।
0 टिप्पणियाँ