राज्य शासन द्वारा प्रदेश के 44 लाख 97 हजार 340 हितग्राहियों को 269 करोड़ 84 लाख 4 हजार 200 रूपये पेंशन के रूप में जारी किये गये हैं। दिसम्बर-2019 पेड जनवरी-2020 की पेंशन राशि का भुगतान हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक पेंशन भुगतान प्रणाली से किया गया है।
अपर मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण श्री जे.एन. कंसोटिया ने बताया कि इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 15 लाख 69 हजार 627 हितग्राहियों को 94 करोड़ 17 लाख 76 हजार 200 रूपये, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 5 लाख 36 हजार 412 हितग्राहियों को 32 करोड़ 18 लाख 47 हजार 200 रूपये, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय निरूशक्तजन पेंशन योजना के 99 हजार 924 हितग्राहियों को 5 करोड़ 99 लाख 54 हजार 400 रूपये की पेंशन जारी की गई। इसी क्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 21 लाख 61 हजार 205 हितग्राहियों को 129 करोड़ 67 लाख 23 हजार, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 55 हजार 754 हितग्राहियों को 3 करोड़ 34 लाख 52 हजार 400 रूपये, मानसिक/बहुविकलांगों को आर्थिक सहायता योजना के 74 हजार 418 हितग्राहियों को 4 करोड़ 46 लाख 50 हजार 800 रूपये का भुगतान जारी किया गया है। |