Music

BRACKING

Loading...

कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट: शिवपुरी ने शहडोल को 55 रनों से किया पराजित । Shivpuri News


शिवपुरी। कनारा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 50 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को शिवपुरी और शहडोल डिवीजन के बीच हुए मुकाबले में बेहतर क्षेत्ररक्षण की बदौलत शिवपुरी की टीम ने दो बार की चैम्पियन शहडोल डिवीजन की टीम को 55 रनों से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवपुरी के अतुल कुशवाह को दिया गया।
मैच के पहले दोनों टीमों ने राष्ट्रगान में हिस्सा लिया। फिर एएसपी केएल बंजारे और नपा सीएमओ सुधीर सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। शिवपुरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज दूसरे ही ओवर में पेवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद जतिन गेहलोत ने 71 गेंदों में 50 रन और अतुल कुशवाह ने 62 गेंदों में 46 रन बनाकर स्थिति को संभाला। हिमांशु शिन्दे ने 39 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह शिवपुरी ने 8 विकेट खोकर 40 ओवर में 188 रन बनाए। मैच में शहडोल ने दो महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़े अन्यथा शहडोल का पलड़ा मजबूत हो सकता था।
शिवपुरी के 188 रनों के जवाब में शहडोल के खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। शिवपुरी के स्पिनर्स का जादू मैदान में सिर चढ़कर बोला और एक-एक कर बल्लेबाज अपने विकेट गंवाते चले गए। अच्छी बॉलिंग के साथ ही बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत शिवपुरी ने शहडोल को 33.4 ओवर में सिर्फ 133 रनों पर ही ढेर कर मैच 55 रन से जीत लिया।
प्रभात झा पहुंचे मैच देखने
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद प्रभात झा मैच देखने कनारा ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने मैदान और कनारा क्लब के पदाधिकारियों की मेहनत की सराहना करते हुए टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।
आज नागपुर और शिवपुरी के बीच मैच
कनारा क्लब के सचिव संदीप डोंगर सिंह ने बताया कि गुरूवार को कनारा मैदान पर सुबह 10 बजे से नागपुर और शिवपुरी के बीच मुकाबला होगा। यह मैच 40 ओवर का होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ