*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*(बिर्रा थाना में श्री तोड़े जी की विदाई और श्री अनंत सर का स्वागत कार्यक्रम)*
*✒बिर्रा-जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र वैसे तो शांति वाला क्षेत्र है और बल की कमी के बाद भी थानाप्रभारी आर के तोड़े के कुशल नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहें और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा रहा इसके लिए थानाप्रभारी श्री तोड़े जी को बधाई ।उक्त बातें श्री तोड़े जी के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह के अवसर और नये थाना प्रभारी श्री रविन्द्र अनंत के स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जमींदार लाल रेवती रमण सिंह (लालबाबा)ने कहा। उन्होंने अपेक्षा किया कि आगे भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें। अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी)डभरा बीएस खूंटियां ने श्री तोड़े जी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व नये थाना प्रभारी श्री अनंत जी को शुभकामनाएं दी।अपने विदाई अवसर पर श्री तोड़े ने कहा कि ११ महिने तक इस क्षेत्र में सेवा करने का अवसर मिला उसमें क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिला आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।इस अवसर पर थाना डभरा टीआई श्री बंजारे, सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष, अधिवक्ता लक्ष्मी बंजारे,श्रीमती मोहन कुमारी साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एस आई ललित केशकर ने व आभार श्री दीवान ने किया। तत्पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। विदाई और स्वागत समारोह में राजू कश्यप, मनहरण सोनवानी, देवप्रसाद भारद्वाज,रोहित बंजारे,चंदराम बंजारे, मिडिया के साथी चित्रभानू पांडेय, जितेन्द्र तिवारी, सुरेश कुमार,हेमंत जायसवाल,संजू साहू,कमलेश, जीवनलाल साहू,दूर्गाप्रसाद डडसेना,साकेत जांगड़े, देवरानी के निर्विरोध निर्वाचित सरपंच राजू साहू, विरेन्द्र टंडन,अर्जून यादव, जितेन्द्र कंवर,मनोज रत्नेश,अश्विनी जायसवाल, कमलेश लहरे, रूपनारायण बरेठ,लक्ष्मी कश्यप,हरप्रसाद मनहर, महिला आरक्षक सरोजनी कटकवार सहित थाना स्टाप उपस्थित थे।*
0 टिप्पणियाँ