Music

BRACKING

Loading...

बैंक की दिवार तोड़ अंदर घुसे चोर, सुबह बैंक वालों के उड़े होश


करैरा. थाना अंतर्गत ग्राम करही बस स्टैण्ड के पास स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक की दीवार फोड़कर बीती रात चोरों ने बैंक से चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोर बैंक के अंदर से कुछ नहीं ले जा पाए, लेकिन बैंक के पिछले हिस्से में एक फीट लंबा व चौड़ा बड़ा छेद बनाकर जरूर चले गए। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बैंक के ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब वह बैंक पहुँचे और सभी ताले खोलने के बाद जब सर्वर रूम में कुछ जरूरी काम से अंदर गए तो हमारे कर्मचारी को अंदर रखा एक बड़ा बक्शा अपनी जगह से हटा दिखा और उसके पीछे दीवार में एक फीट लंबा व चौड़ा बड़ा गड्डा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि रात के समय अज्ञात चोरों ने दीवार फोड़कर बैंक के अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन चोर ऐसा नहीं कर सके। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामल की पड़ताल की और अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
नवविवाहिता की शिकायत पर ससुरालीजनों पर केस
शिवपुरी. जिले की करैरा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके ससुरालीजनों पर दहेज एक्ट का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक राजपुरा निवासी रचना (23)पत्नी हरजेन्द्र रावत ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति हरजेन्द्र उर्फ डब्बू रावत, राजेन्द्र रावत, पुष्पा रावत, अनरेश रावत मिलकर उसे शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व इन लोगों ने मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की फरियाद पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर में तोडफ़ोड़ कर की महिला से मारपीट
शिवपुरी. करैरा थाना अंतर्गत ग्राम करोठा में रहने वाली पिस्ता बाई (46)पत्नी रामकिशन रावत के घर में बीते रोज गांव के ही राजू जाटव, राजकुमार जाटव, धीरज जाटव व त्रिलोक सिंह जाटव घुस गए और पुराने विवाद पर से महिला से गाली-गलौंच करते हुए पहले तो घर में तोडफ़ोड़ की और फिर महिला से मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। जिस पर से पुलिस ने चारो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।