शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत एक पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ अज्ञात कॉल धारक ने खुद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बताकर 49 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। खास बात यह है कि कॉल करने वाले ने पहले पुलिस थाने में एक आरक्षक को फोन करके खुद को एएसपी बताया और पेट्रोल पंप पर बात करवाने को कहा। इसके बाद जब आरक्षक ने पेट्रोल पंप मैनेजर से बात कराई जिस पर से मैनेजर ने कॉलकर्ता के खाते में 49 हजार रुपए डाल दिए। हालांकि एएसपी के नाम से कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक दिन बाद पैसे वापस करने की बात कही थी, लेकिन जब पैसे वापस नहीं आए तो पीडि़त मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कॉलकर्ता पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक एक जनवरी को सुबह करीब 10 बजे कोलारस थाने के आरक्षक दीनू रघुवंशी के पास मोबाइल नंबर 8287434650 से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एएसपी शिवपुरी बताते हुए किसी पेट्रोल पंप मालिक से बात कराने को कहा। आरक्षक ने भी अपनी बुद्धि का प्रयोग न करते हुए पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित सरवेन्द्र फिलिंग स्टेशन एबी रोड कोलारस पेट्रोल पंप पर जाकर वहां के मैनेजर देेवेन्द्र पुत्र केशव सिंह यादव निवासी माधौगंज ग्वालियर से बात करा दी। फोनकर्ता जो कि खुद को एएसपी(अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)बता रहा था, उसने कहा कि उनको 50 हजार रुपए की जरूरत है। मैं एक दिन बाद आपके पैसे वापस कर दूंगा, आप मेरे खाते में यह राशि डलवा दो। चूंकि मैनेजर ने सोचा कि आरक्षक खुद बात कराने आया है और फोन पर बात करने वाला एएसपी है, इसलिए मैनेजर ने 12 बजे के समय 49 हजार रुपए कॉलकर्ता द्वारा बताए गए बैंक खाते में डाल दिए। अगले दो दिन जब पैसे वापस नहीं आए तो पेट्रोल पंप मैनेजर सीधे कोलारस थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने खुद को एएसपी बताने वाले कॉलकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरूकर दी है। पूरे मामले में देखा जाए तो फोन पर धोखाधड़ी करने वाले पुलिस तक को ठगी करने से नहीं छोड़ रहे है, और इधर पुलिस ऐसे मामलो में सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालो के हौंसले बुलंद है। खास बात यह हैकि जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर को जब ट्रू कॉलर पर डाला जा रहा है तो उसमें एएसपी शिवपुरी लिखा हुआ आ रहा है।
यह बोले जिम्मेदार-
अब मेरे पद को बताकर किसी ठग ने यह घटना कारित की है। हमने मोबाइल धारक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसडीओपी कोलारस कर रहे हंै। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
गजेन्द्र कंवर, एएसपी, शिवपुरी।
अब मेरे पद को बताकर किसी ठग ने यह घटना कारित की है। हमने मोबाइल धारक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसडीओपी कोलारस कर रहे हंै। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
गजेन्द्र कंवर, एएसपी, शिवपुरी।