*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*(सिलादेही में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ)*
*✒सिलादेही -यंग स्टार क्रिकेट क्लब सिलादेही द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पूजा अर्चना व फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रामधन सारथी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाडियों की कमी नहीं है और ऐसे आयोजन से उनका खेल खेलने की क्षमता बढती है।खेल में हार जीत होती रहती है पर खेल को खेल भावना के साथ खेलें।इस अवसर पर राकेश भावे,कमलकिशोर साहू, एम.एल.साहू, तारेश्वर जायसवाल, राजू कैवर्त, मुकेश तुरकाने, रामेश्वर साहू, संजू साहू,बिरेन्द्र दुबे,बसंत पांडेय, सहित आयोजनकर्ता उपस्थित थे।उद्घाटन मैच सिलादेही इलेवन और मल्दा के बीच खेला गया जिसमें मल्दा ने टांस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया सिलादेही नें 10 ओव्हर में 100 रन बनाया। सिलादेही की टीम ने मल्दा इलेवन को 68 रनों से हराया।मैन आँफ द मैच रवि रात्रेको दिया गया।इस अवसर पर कामेंट्री जितेन्द्र तिवारी, धनसाय पटेल ने,स्कोरिंग मोहन साहू ने किया।प्रतिदिन 2-2 मैच खेला जाएगा।आयोजन को सफल बनाने योगेश साहू, सनत साहू,आयुष दुबे, टिकेश्वर साहू, धनराज साहू, मोहन साहू,राजेंद्र पटेल, शेखर पटेल, निलेश कुमार, सुभम साहू,अनुराग सहित युवकों का योगदान है।*
0 टिप्पणियाँ