शिवपुरी. शहर के फिजीकल मैदान पर 8 जनवरी से शुरू होने वाली सेना भर्ती में शामिल होने के लिए जहां युवा खेल मैदान पर अपना पसीना बहा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
इस भर्ती में 13 जिलों के लगभग 69500 युवाओं ने आवेदन किया है, जो भर्ती रैली में भाग लेंगे। अभ्यर्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के अलावा शहर में किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। भर्ती रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने न केवल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए, बल्कि उनके तैनाती के स्थान व समय भी निर्धारित कर दिया।
8 जनवरी से 21 जनवरी तक शिवपुरी जिला मुख्यालय के फिजिकल ग्राउंड पर सेना की भर्ती होगी, जिसमें आने वाले आवेदकों का फिजिकल टेस्ट होने के साथ ही उनकी चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। सेना की भर्ती में अभी पदों की संख्या तय नहीं की गई, लेकिन आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा 13 जिलों में से 69500 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन कर दिखाया है। वहीं शिवपुरी शहर व अंचलभर के युवा सेना में भर्ती होने के लिए खेल मैदान में सुबह-शाम दौड़ के अलावा हाई जंप, लाँग जंप सहित अन्य फिजीकल एक्टिविटी की तैयारी कर रहे हैं। पोलोग्राउंड में कई ट्रेनर अलसुबह से थोकबंद युवाओं को दौड़ की प्र्र्रेक्ट्सि करवा रहे हैं। शहर के फिजिकल कॉलेज के मैदान में सेना भर्ती के लिए दौड़ की प्रै्रक्टिस करते शिवपुरी के युवा। इनसेट में सेना भर्ती के लिए तैयार हो रहा शिवपुरी का फिजीकल ग्राउंड ।
इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
शिवपुरी के फिजीकल ग्राउंड में 8 जनवरी से शुरू होने वाली सेना की भर्ती में जिन जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, उनमें सागर, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, शामिल हैं। इन जिलों से लगभग 69500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें सबसे अधिक लगभग 17 हजार आवेदन भिंड व मुरैना जिले के हैं।
शिवपुरी के फिजीकल ग्राउंड में 8 जनवरी से शुरू होने वाली सेना की भर्ती में जिन जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, उनमें सागर, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, शामिल हैं। इन जिलों से लगभग 69500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें सबसे अधिक लगभग 17 हजार आवेदन भिंड व मुरैना जिले के हैं।
जिलेवार न होकर मिक्स होगी भर्ती
सेना की भर्ती जिला मुख्यालय पर 13 दिन तक चलेगी और इतने ही जिलों के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। सेना भर्ती के नोडल अधिकारी एडीएम शिवपुरी का कहना है कि इस बार किसी एक दिन में एक जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती न की जाकर विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिन शामिल किया जाएगा। जिसके चलते अलग-अलग जिलों से आने वाले अभ्यर्थी अलग-अलग तारीखों में शामिल होने के लिए आएंगे।
सेना की भर्ती जिला मुख्यालय पर 13 दिन तक चलेगी और इतने ही जिलों के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। सेना भर्ती के नोडल अधिकारी एडीएम शिवपुरी का कहना है कि इस बार किसी एक दिन में एक जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती न की जाकर विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिन शामिल किया जाएगा। जिसके चलते अलग-अलग जिलों से आने वाले अभ्यर्थी अलग-अलग तारीखों में शामिल होने के लिए आएंगे।
कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त
सेना भर्ती के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की 7 जनवरी से 22 जनवरी तक ड्यूटी लगाई है। एसडीएम शिवपुरी अतेंद्र सिंह गुर्जर संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी रहेंगे। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फिजिकल कॉलेज गेट नंबर-एक व गेटनंबर-2 के अलावा अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास व पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास तैनात रहेंगे। इनकी तैनाती सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी।
सेना भर्ती के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की 7 जनवरी से 22 जनवरी तक ड्यूटी लगाई है। एसडीएम शिवपुरी अतेंद्र सिंह गुर्जर संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी रहेंगे। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फिजिकल कॉलेज गेट नंबर-एक व गेटनंबर-2 के अलावा अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास व पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास तैनात रहेंगे। इनकी तैनाती सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी।
सेना भर्ती के लिए यह भी किए इंतजाम
- भर्ती स्थल पर अभ्यर्थियों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। बैरिकेट्स लगाकर आने-जाने के लिए व्यवस्था की जाएगी।
- ऐसे उम्मीदवार जो शारीरिक परीक्षण में फेल हो जाते हैं, उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए रूट चार्ट तैयार हो गया है।
- परिवहन अधिकारी द्वारा पर्याप्त बसों का इंतजाम किया हैं तथा रेलवे स्टेशन, भर्ती स्थल, हॉस्टल्स में इंतजाम रखे ग हैं।
- भर्ती स्थल पर एक एंबुलेंस तैनात की जा रही है ताकि आवश्यकता होने पर तुरंत उपयोग किया जा सके।
- सफाई कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है, साथ ही मोबाइल टॉयलेट भी रखे जा रहे हैं।
बाहर से मांगे 200 से अधिक सुरक्षा जवान
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि सेना की भर्ती बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए जिले के पुलिस बल के अलावा हमने 200 जवानों का बल मांगा है। पुलिस जवानों व अधिकारियों को भर्ती स्थल के अलावा शहर के विभिन्न प्वाइंटों पर सुरक्षा इंतजामों के लिए तैनात किया जाएगा। रेलवे स्टेशन शिवपुरी के वहीं स्टेशन मास्टर उमेश मिश्रा ने बताया कि भर्ती के दौरान रेलवे स्टेशन पर भी जवान तैनात रहेंगे, यदि हालात फिर भी बिगड़ते हैं तो हम एसपी से और जवान मांगें।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि सेना की भर्ती बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए जिले के पुलिस बल के अलावा हमने 200 जवानों का बल मांगा है। पुलिस जवानों व अधिकारियों को भर्ती स्थल के अलावा शहर के विभिन्न प्वाइंटों पर सुरक्षा इंतजामों के लिए तैनात किया जाएगा। रेलवे स्टेशन शिवपुरी के वहीं स्टेशन मास्टर उमेश मिश्रा ने बताया कि भर्ती के दौरान रेलवे स्टेशन पर भी जवान तैनात रहेंगे, यदि हालात फिर भी बिगड़ते हैं तो हम एसपी से और जवान मांगें।
इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
शिवपुरी के फिजीकल ग्राउंड में 8 जनवरी से शुरू होने वाली सेना की भर्ती में जिन जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, उनमें सागर, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, शामिल हैं। इन जिलों से लगभग 69500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें सबसे अधिक लगभग 17 हजार आवेदन भिंड व मुरैना जिले के हैं।
शिवपुरी के फिजीकल ग्राउंड में 8 जनवरी से शुरू होने वाली सेना की भर्ती में जिन जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे, उनमें सागर, छतरपुर, दमोह, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना, मुरैना, भिंड, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, शामिल हैं। इन जिलों से लगभग 69500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें सबसे अधिक लगभग 17 हजार आवेदन भिंड व मुरैना जिले के हैं।
सेना की भर्ती 8 जनवरी से 21 जनवरी तक फिजिकल मैदान पर होगी। जिसमें 13 जिलों के लगभग 69500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। सुरक्षा इंतजामों के अलावा आवेदकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की है। किसी एक दिन, एक जिले की भर्ती न होकर सभी जिलों के आवेदक विभिन्न तारीखों में शामिल होंगे।
आरएस बालौदिया, एडीएम व नोडल अधिकारी सेना भर्ती
आरएस बालौदिया, एडीएम व नोडल अधिकारी सेना भर्ती