*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा
*(वार्ड क्रमांक 9 के युवाओं का मिल रहा समर्थन)*
*बिर्रा-बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत बिर्रा के वार्ड क्रमांक 9 से पंच पद के लिए युवा पत्रकार एकांश पटेल पिता जगराम पटेल ने पंच पद के लिए फार्म भरा। उनका कहना है बिर्रा वार्ड 9 में अभी तक कोई विशेष विकास कार्य नहीं होने और सरकारी योजनाओं से वंचित होने के कारण मोहल्लेवासी काफी नाराजगी में चल रहे थे । इस कारण युवा वर्ग और बुजुर्गों के मार्गदर्शन में उन्होंने अपना पंच पद के लिए आज अंतिम दिन ग्राम पंचायत भवन बिर्रा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। युवा पत्रकार एकांश पटेल के पंच पद के लिए दावेदारी करने पर युवाओं में हर्ष व्याप्त है।*
0 टिप्पणियाँ