भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चॉकलेट फैक्टरी सहित अन्य इंडस्ट्री के लिए कंफेक्शनरी पार्क में जमीन आवंटन का फॉर्मूला बुधवार को तय कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दस दिन मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों को ही मौका दिया जाए। इसके बाद बाहरी उद्योगपति आवेदन कर पाएंगे। बैठक में तय हुआ कि पहले दस दिन के लिए पोर्टल खुलेगा, जिसमें मध्यप्रदेश के उद्योगपति ही आवेदन करेंगे। इसमें पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर प्लॉट आवंटन होगा। बैठक में उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने प्रोजेक्ट डिटेल बताई।
इस पार्क में 65 प्लॉट आवंटन के दायरे में आएंगे, जबकि करीब 150 आवेदक उद्योगपति कतार में हैं। पार्क में 10 हजार स्क्वेयर फीट से लेकर 40 हजार स्क्वेयर फीट तक के प्लॉट लीज पर दिए जाएंगे।
- अफसरों के बदल दिए प्रोजेक्ट
छिंदवाड़ा के विकास को नया रूप देने के लिए कमलनाथ ने मेडिकल कॉलेज और नई जेल के निर्माण की बैठकें भी की। 25 कैदी की क्षमता वाली खुली जेल का प्रस्ताव था। इस पर सीएम ने कहा कि इसका दायरा 100 कैदी का होना चाहिए। यह जेल मार्च-2021 तक बनना प्रस्तावित थी, लेकिन सीएम ने दिसंबर 2020 तक काम पूरा करने के आदेश दिए। इससे पूरा प्लान बदल गया।
- मेडिकल कॉलेज में वेब कैम
सीएम ने छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कॉलेज में वेब कैमरे लगाए जाए, ताकि भोपाल से मॉनिटरिंग हो सके। इसके अलावा मशीनों की नई टेक्नोलॉजी ली जाए। सस्ते के चक्कर में पुरानी तकनीक न लें। इसके अलावा मशीनों के हिसाब से निर्माण कक्ष, हॉल व कॉरिडोर बने। अभी पहले बिल्डिंग बनती है, फिर मशीनें आती हैं। अब ऐसा न किया जाए।
विधानसभा सत्र की सूचना जारी
भोपाल. विधानसभा सचिवालय ने 16 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की सूचना जारी कर दी है। विधायकों को भेजी गई सूचना में कहा गया है कि इस दो दिवसीय सत्र संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बुलाया है। यह विधेयक संसद के दोनों सदनों में पहले ही पारित हो चुका है। इस दो दिवसीय बैठक सदन की बैठक में संविधान संशोधन विधेयक के अनुसमर्थन के अलावा अन्य कोई शासकीय कार्य नहीं होंगे।

0 टिप्पणियाँ