ग्वालियर में बजरिया के लड़के ने M ब्लॉक में खुद को गोली मार ली
मंगलवार, जनवरी 07, 2020
ग्वालियर। शहर में रहने वाले एक युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पीएम के लिए भिजवाया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार शहर की हरनामपुरा बजरिया में रहने वाले रवि बंसल ने अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर एम ब्लॉक में आकर देशी कट्टे से खुद की कनपटी पर फायर कर लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुंरत मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि उसे काफी देर से तलाश रहे थे। लेकिन वह नहीं मिला।
Add caption
वहीं पुलिस को आशंका है कि रवि के घर में कोई विवाद हुआ है। जिसके चलते वह घर से निकला और कुछ दूरी पर जाकर खुद को गोली मार ली। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ