Music

BRACKING

Loading...

बेशकीमती 400 साल पुरानी माता की मूर्ति चोरी


ग्वालियर गुजरी महल में बेशकीमती माता की मूर्ति चोरी होने में कुछ संदेह नजर आ रहा है क्योंकि मूर्ति की सुरक्षा के लिए कड़ी चौकसी थी पुलिस के मुताबिक गुजरी महल से मूर्ति 3 जनवरी को चोरी हुई है तलघर में पुरातत्व की तरफ से कर्मचारी योगेंद्र चतुर्वेदी की ड्यूटी थी योगेंद्र का कहना है सुबह 10:00 बजे आकर उन्होंने गैलरी खुली तब कांच के शोकेस में मूर्ति रखी थी बाद में वहां लघुशंका के लिए चला गया करीब 1:00 बजे देखा तो चोरी हो चुकी थी उसने अधिकारियों को बताया पहले तो पुरातत्व विभाग के कर्मचारी अपने स्तर पर खोजते रहे जब पता नहीं चला तो अगले दिन बहोडापुर थाने आकर f.i.r. कराई सुरक्षा के बीच मूर्ति चोरी होना विभाग के कर्मचारियों पर संदेश पैदा कर रहा है गुजरी महल में चोरी का मामला 400 साल पुरानी मूर्ति बहोडापुर
थाना पुलिस ने किया केस दर्ज कैमरे की पहुंच से दूर थी मूर्ति संग्रहालय में कई दुर्लभ चीजें थी लेकिन चोरों ने माता की मूर्ति को बनाया निशाना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ