*एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
तहसील अधिवक्ता संघ नवागढ़ चुनाव दिनांक 28 फरवरी को सम्पन्न हुआ।जिसमें संघ के वर्तमान अध्यक्ष जगदीश प्रसाद रत्नाकर एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ तुलसी राम धृतलहरे के बीच मुकाबला हुआ।जिसमें डॉ तुलसी राम धृतलहरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगदीश प्रसाद रत्नाकर को 32 मतों के अंतर से हराया।धृतलहरे को 58 वोट एवं जगदीश को 26 मत प्राप्त हुए।शेष पद निर्विरोध घोषित किया गया हैं।सचिव पद हेतु राजेश रोशन सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष सम्मेलाल सुल्तानिया, उपाध्यक्ष अमर नाथ कश्यप,सहसचिव रविन्द्र कुमार अजय, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव कुमार प्रसाद निराला,ग्रंथालय सचिव बलराम सतनामी,कार्यकारणी सदस्य जितेंद्र तिवारी,हर प्रसाद यादव,रथराम टण्डन,सुरेश भारद्वाज, कोमल खूंटे चुने गए है।यह जानकारी तहसील कार्यालय अधिवक्ता संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र बंजारे सहायक रिटर्निंग अधिकारी राकेश खूंटे एवं गणेश राम रात्रे द्वारा दिया गया।चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ