*एकांश पटेल... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
किसानों को लाभ दिलाने के लिए शुरू की गई हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
शिवरीनारायण।
किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट योजना का लाभ देने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरने के लिए इन दिनों शिवरीनारायण के राजस्व निरीक्षक कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया हैं।जिसमे पात्र हितग्राहियों जरूरी दस्तावेजो के साथ कार्यालय समय मे उपस्थित होकर फॉर्म जमा करा सकते हैं।राजस्व अधिकारी शिवरीनारायण अशोक साहू ने बताया कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना है वे किसान कार्यालय समय मे निम्न दस्तावेज आवदेन के साथ जैसे आधार कार्ड की छाया प्रति,वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रति,बी वन,खसरा, बैंक पास बुक की छाया प्रति,किसान किताब की छायाप्रति, दो फोटो एवं मोबाइल नम्बर के साथ फॉर्म भर के जमा कर सकते है।फार्म भरने का काम कार्यालय में भी किया जा रहा हैं।किसानों का फॉर्म भरने के लिए पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार की नियुक्ति की गई हैं।नगर पंचायत शिवरीनारायण के दो हल्का महंत पारा एवं भोगहा पारा के किसानो के लिए दिनांक 27 फरवरी 28 फरवरी को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए राजस्व निरीक्षक कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया हैं।29 फरवरी को डोर टू डोर फार्म भरने का काम किया जाएगा।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक किसानों को 6 हजार की राशि सलाना देने का प्रावधान हैं।शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी एवं किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म वितरण करते समय मुख्य रूप से आर आई शिवरीनारायण अशोक साहू,मुख्यालय पटवारी शिवरीनारायण दिग्विजय गिरी गोस्वामी, आर ए ई ओ गंगा देवी ध्रुव,अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्रान्ती केशरवानी, सरिता यादव,सुमन शर्मा,रजनी वैष्णव,पार्षद पिन्टू भट्ट,शिवशंकर सोनी, कोतवार सुंदर चौहान, प्रकाश सहिस आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ