भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों तक हल्की गर्मी पडऩे के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार को सुबह से ही राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
ग्वालियर, चम्बल, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के कई जिलों में तीन दिन पहले हल्की बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जिससे खेतों में लहलहती फसलें तबाह हो गईं। अभी खराब हुई इन फसलों का सर्वे भी शुरू नहीं हुआ था कि मौसम फिर से बदल गया है। तीन दिन तक मौसम साफ रहने के बाद शनिवार को फिर से आसमान में बादल छा गए हैं। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। हालांकि, बादलों के बीच से तेज धूप भी निकल रही है, लेकिन मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक यूएस सरवटे ने बताया कि मध्यप्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 25 फरवरी के बाद तापमान में इजाफा होना शुरू हो गया था। शुक्रवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से करीब दो डिग्री अधिक था। शनिवार को बादलों के चलते तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के अनुसार, एक मार्च से मौसम साफ हो जाएगा और उसके बाद फिर से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। उन्होंने इस साल मार्च-अप्रैल और मई में तापमान औसत से ज्यादा रहने के संकेत दिए हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में खूब गर्मी पड़ेगी। मई में दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है और इससे ऊपर भी जाने की आशंका है। बाकी स्थानों पर तापमान सामान्य रहेगा।
0 टिप्पणियाँ