Music

BRACKING

Loading...

सीजेएम ने लगाई मोबाइल कोर्ट, रेत से भरे 15 ट्रैक्टर-ट्राली और 12 स्कूली वाहन जब्त


गुना. सीजेएम कौशलेंद्र सिंह भदौरिया ने शनिवार को एबी रोड पर मोबाइल कोर्ट लगाई। इस दौरान उन्होंने रेत का अवैध परिवहन करते 15 ट्रैक्टर-ट्राली अंबेडकर चौराहा से जब्त किए। वही नानाखेड़ी मंडी गेट, बोहरा मस्जिद और रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रैफिक, कैंट और कोतवाली पुलिस ने चैकिंग कर 12 स्कूली वाहन जब्त किए हैं। चैकिंग सामने आया कि कई स्कूली वाहन ओवरलोड थे तो कई के पास पूरे दस्तावेज भी नहीं मिले। इसके अलावा स्कूलीं बच्चों को लाने-ले जाने में लगे ऑटो भी ओवरलोड मिले।
कई वाहन गलियों से भागे
इस कार्रवाई को लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। जैसे ही अंबेडकर चौराहा पर कार्रवाई शुरू हुई तो कई वाहन चालक एक्सचेंज से वापस लौट गए। कुछ जगदीश कालोनी और हनुमान चौराहा से भागते नजर आए। उधर, कैंट और कोवताली पुलिस की दो जगह टीम सक्रिय होने से कई वाहन चालक नहीं भाग पाए।
पहली बार की रेत से भरे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई
सीजेएम भदौरिया ने पहली बार रेत से भरे वाहनों पर खुद जाकर कार्रवाई करवाई। शहर में रेत का अवैध रूप से परिवहन चल रहा है। यहां से कुछ दिन पहले खनिज विभाग ने भी 4 टै्रक्टरों को जब्त किया था। अंबेडकर चौराहा ट्रैक्टर ट्रालियों को रोड किनारे खड़ा कर दिया जाता है। इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ