उद्यमिता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन |
- |
नरसिंहपुर | 29-फरवरी-2020 |
जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों हेतु स्वयं का रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार और सेडमैप भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मार्गदर्शन में नरसिंहपुर में दो सप्ताह के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। जिला समन्वयक सेडमैप नरसिंहपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक आवेदक 6 मार्च 2020 तक अपने आवेदन पत्र सभी दस्तावेजों सहित जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च 2020 निर्धारित की गई है तथा साक्षात्कार 7 मार्च को होगा। कार्यक्रम हेतु आवेदक का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। प्रशिक्षण में चयन के लिए अजा, अजजा महिला विकलांग, भूतपूर्व सैनिक एवं बीपीएल श्रेणी के आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी तथा 40 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेंगे। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं उत्तीर्ण हो एवं आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सक्रिय सहयोग से आयोजित हो रहा है। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवक- युवती शासन की योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्वरोजगार स्थापित कर सके। प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जायेंगी। प्रशिक्षण उपरांत सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराय जावेगा, साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से स्वरोजगार हेतु लाभांवित कराने का प्रयास किया जावेगा। आवेदन पत्र जमा करने हेतु प्रतिभागी महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं जिला समन्वयक सेडमैप प्रशिक्षण कक्ष जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नरसिंहपुर में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं। |
0 टिप्पणियाँ