किशोरों से संबंधित समस्याओं हेतु ‘‘उमंग हेल्पलाईन‘‘ प्रारंभ |
- |
दतिया | 16-फरवरी-2020 |
छात्र-छात्राओं में परीक्षा के दृष्टिगत विदयार्थियों के मन में होने वाले भय, घबराहट, किसी कार्य में मन न लगना, असमंजस की स्थिति, व्यक्तिगत समस्यायें, दूसरे से कमजोर महसूस करना, नशे की लत से परेशान, स्वयं को नुकसान पहुंचाने का विचार आना तथा विषय के चयन में कठिनाई उत्पन्न होना जैसे सभी परिस्थितियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जिले में ‘‘उमंग हेल्पलाईन‘‘ प्रारंभ की गई है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से विदयार्थी अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 14425 पर कॉल करके समस्याओं से निजात पाने में मदद या मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उमंग हेल्पलाईन की विशेषताऐं - प्रशिक्षित परामर्शदाता द्वारा सेवायें, परामर्शदाताओं का मित्रवत, पूर्वाग्रह रहित व्यवहार, गोपनीयता एवं निजता का विश्वास, नाम तथा व्यक्तिगत विवरण के बिना भी सेवा का लाभ ,आवश्यकता होने पर फॉलोअप कॉल जैसी सुविधायें टोल फ्री नंबर - 14425 के माध्यम से ली जा सकेंगी। जिले के विदयार्थी उक्त उमंग हेल्पलाईन के माध्यम से परीक्षा संबंधी अपने भय को दूर कर अपने परीक्षा परिणाम में वृद्धि कर सकेंगे। जिले के समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल, उच्च माध्यमिक विदयालयों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने विदयालयों में समस्त विदयार्थियों को उक्त हेल्पलाईन संबंधी जानकारी से अवगत करायें। उमंग हेल्पलाईन संबंधी जानकारी विदयालय के परीसर में तीन- चार जगह चस्पा की जावें। उमंग हेल्पलाईन का अधिक- अधिक से प्रचार- प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभांवित हो सकें। |
0 टिप्पणियाँ