Music

BRACKING

Loading...

कांग्रेस विधायक ने छात्रों को सिखाए राजनीति के टिप्स, बोले मैं चाहता हूं कि आप राजनीति में कदम रखें ! करैरा न्यूज़

congress MLA Jaswant Jatav taught politics tips to students
एंटी करप्शन न्यूज़
शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह में करैरा विधायक ने विद्यार्थियों को राजनीति का क, ख, ग सिखाते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि आप राजनीति में कदम रखें और समाज व देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। विधायक जसवंत जाटव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपका स्कूल का आखिरी दिन है, अब आप परीक्षाओं की तैयारियों में जुट जाएंगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि आपको आने वाले कुछ समय में मत का अधिकार भी मिल जाएगा, जिसके बाद आप अपने जनप्रतिनिधि का चयन अपनी स्वेच्छा से कर सकेंगे। मैं चाहता हूं कि आप मतदान के समय अपने विवेक का उपयोग करें और एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव तो करें ही साथ ही साथ आप लोग राजनीति में कदम रखें तथा एक अच्छे जनप्रतिनिधि बनकर समाज व देश के उत्थान में अपना सर्वोत्तम योगदान दें। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एके रोहित, विशिष्ट अतिथि के रूप एसडीएम एके वाजपेयी, शिक्षा विभाग जिला शिवपुरी के व्यवसाय समन्वयक अनिल चौबे, करैरा बीएमओ डॉ प्रदीप शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष नारायण गेडा, युवा नेता वीनस गोयल, गोपाल गोयल, असलम खान मंचासीन थे।इस मौके पर कक्षा 12 की छात्रा पलक और साक्षी द्वारा ओ राधे राधे राधे तेरे बिना कृष्ण लगे आधे...नामक भजन पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद समीक्षा कुशवाह ने कत्थक की प्रस्तुति दी। इसके अलावा पूरे साल में अलग-अलग गतिविधियों में 19 छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सभी अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश शर्मा, शिक्षक विनोद तिवारी, रश्मि भार्गव, रंजना गौतम, मुरारी राय, एसके लोधी, दिनेश झा, एके तिवारी, मंच का संचालन मुरारी राय ने किया और आभार व्यक्त प्राचार्य मुकेश शर्मा ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ