Music

BRACKING

Loading...

कोटा रेंज को मिले 15 नए सीआई ,डीआईजी ने जिलों में लगाया

कोटा शहर के तीन पुलिस निरीक्षकों का किया बारां और देहात जिले में स्थानांतरण| ।।
कोटा ,,डीआईजी रविदत्त गौड़ ने कोटा शहर में तैनात तीन थानों के पुलिस निरीक्षकों को शहर जिला से स्थानांतरित कर बारां और कोटा ग्रामीण भेज दिया । वहीं कोटा रेंज को मिले 15 नए पुलिस निरीक्षकों समेत 21सीआई के स्थानांतरण और पदस्थापना के आदेश भी जारी किए है । 
बरिष्ठ उप निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक की तरक्की हासिल करने के बाद कोटा रेंज को 14 नए सीआई मिले है । डीआईजी गौड़ ने गुरुवार को इनको जिलों में पदस्थापित करने के आदेश द कर दिए ।हाल ही पदोन्नत हूए सीआई हंसराज ,शंभुसिंह ,विवेक सोनी ,रामेश्वर और महाबीर को कोटा शहर में पदस्थापित किया गया है।। जबकि रामेश्वर दयाल ,लच्छीराम ,लक्ष्मण डांगी, हरलाल मीणा को बारां लव कुमार ,मुकेश कुमार और रामलाल मीणा को बूंदी एवं राम लक्ष्मण गुर्जर को कोटा  ग्रामीण लगाया है ।।
| शहर के तीन सीआई बदले  ।।
डीआईजी ने सीआई थाना रेलवे कालौनी अनीस अहमद एवं सीआई महिला कुसुमलता मीणा को बारां और सीआई महावीर नगर हरीश भारती को कोटा ग्रामीण जिला स्थानांतरण किया है । जबकि कोटा ग्रामीण में तैनात सीआई अंजना नोगिया और बूंदी में तैनात सीआई अभिषेक पारिक को कोटा शहर में लगाया है । इसके साथ ही पाली से तबादला होकर आए सीआई अमरसिंह चारण को कोटा ग्रामीण में लगाया है ।।वहीं सीआई रामभरोसी मीणा और रामलाल मीणा को बारां से बूंदी लगाया है ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ