पोहरी ।बडी खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना से है घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई है जहां चोरो ने गाडी नं MP08 CA1965 बुलेरो कार पर हाथ साफ कर दिये है यह कार रामगोपाल के नाम से बताई जा रही है।
घटना आज रात की बताई जा रही है पीडित ब्रजबल्लभ धाकड निवासी बगवासा का कहना है कि वह पोहरी तहसील के सामने रहते हैं शाम को कार घर के सामने ही पार्क की हुई थी लेकिन सुबह उठकर देखा तो कार गायब थी इसके बाद उन्होने इधर उधर तलाश की जब गाडी नहीं मिली तो उन्होने पोहरी थाने में जानकारी दी, पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है, इस क्षेत्र में में तहसील , ट्रेजरी जैसी आफिस होने बावजूद भी कार चोरी होना पुलिस की लापरवाही पर सवालिया निशान खडा करता है।

0 टिप्पणियाँ