Music

BRACKING

Loading...

ठेले से सब्जी, फल वार्डवार घर-घर जाकर विक्रय किए जाएगें



 केरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी नगर में 31 मार्च तक कफ्र्यू लगाया है। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कर्फ्यू अवधि के दौरान प्रशासन द्वारा जानता की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की गई है। जिसके तहत थोक सब्जी एवं फल मण्डी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। जिसमें केवल ठेले द्वारा सब्जी विक्रय करने वाले ही जाएगें। आम जनता थोक मण्डी में नहीं आएगी। 
ठेले से सब्जी फल वार्डवार घर-घर जाकर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विक्रय की जाएगी। सब्जी विक्रय करते समय सब्जी विकेता ठेला चालक हाथ में गिलब्ज एवं मुंह पर मास्क पहनकर ही सब्जी विक्रय करेगा। साथ ही एक बार में घर का एक व्यक्ति ही सब्जी लेने आएगा। किराना दुकान नहीं खुलेंगी, प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक हाॅम डिलेवरी की जाएगी। दूध वार्डवार घर-घर जाकर प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक विक्रय किया जाएगा। दूध विक्रय के संबंध में कोई भी शिकायत होने पर मोबाइल नम्बर 9827753832 पर श्री आनंद से संपर्क किया जा सकता है। फल, सब्जी, किराना संबंधी शिकायत के लिए एसडीएम शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर मोबाइल नम्बर 9993635444, तहसीलदार शिवपुरी श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह मोबाइल नम्बर 9575062333, नायब तहसीलदार शिवपुरी श्री पवन चंदेलिया मोबाइल नम्बर 9111746041 पर संपर्क किया जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ