समाचार दिल्ली दंगों की जांच में खुलासा, पीएफआई के संपर्क में थे आम...
समाचार
दिल्ली दंगों की जांच में खुलासा, पीएफआई के संपर्क में थे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता
March 14, 2020 717
जिस तरह से दिल्ली में दंगों को अंजाम दिया गया, उससे आशंका जतायी जाने लगी थी कि यह किसी बड़ी साजिश का नतीजा है। जैसे-जैसे पुलिस और ईडी की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे आशंका हकीकत में बदलती जा रही है और साजिश की परतें खुलती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कट्टरपंथी संगठन पीएफआई के सरगना परवेज़ और सेक्रेटरी इलियास को गिरफ्तार किया है। दोनों पर शाहीन बाग प्रदर्शन की फंडिंग और दिल्ली में हुए दंगों को भड़काने का आरोप है। इन दोनों का संबंध आईएसआईएस से जुड़ी दंपत्ति से था, वहीं इनकी पहुंच आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं तक थी, जो कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए जुड़े हुए थे।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने PFI Delhi State Head मोहम्मद परवेज़ अहमद और सेक्रेटरी इलियास को शाहीन बाग और दिल्ली दंगों में फ़ंडिंग के आरोप मे गिरफ्तार किया। ED ने भी परवेज अहमद से पुछताछ की थी।PFI सदस्य दानिश की गिरफ़्तारी और बयानों के बाद दोनों की गिरफ्तारी हुयी।👇🏼
View image on Twitter
3,202
9:08 AM - Mar 12, 2020
Twitter Ads info and privacy
945 people are talking about this
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के तार भी पीएफआई से जुड़े हुए थे। इसमें कहा गया है कि संजय सिंह पीएफआई के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद से लगातार संपर्क में थे। ईडी ने कहा है कि संजय सिंह और परवेज के बीच व्हाट्सएप चैट भी की गई है। इसके अलावा दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात भी की थी।
ईडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भीम आर्मी और कांग्रेस के नेता उदिज राज के भी PFI से संबंध थे। ईडी अधिकारियों का कहना है कि जिन-जिन का नाम सामने आया है उन्हें आने वाले समय में नोटिस भेजा जाएगा और इस संबंध में जवाब तलब किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि मोहम्मद परवेज़ कांग्रेस के कई नेताओं से संपर्क में था। मोहम्मद परवेज़ कई भड़काऊ व्हाट्सएप ग्रुप्स से भी जुड़ा हुआ है, जो दंगा फैलाने का काम करते हैं। कपिल मिश्रा कई बार कहते रहे हैं कि अगर दंगाई ताहिर हुसैन के कॉल डिटेल की जांच हो तो ये साफ़ हो जाएगा कि दंगों के समय वो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से लगातार संपर्क में था।
Kapil Mishra
✔
@KapilMishra_IND
ताहिर हुसैन के कॉल रिकार्ड्स सारे मीडिया के पास है -
1. अंकित शर्मा की हत्या वाले दिन घर पर ही था
ताहिर ने भी झूठ बोला और संजय सिंह ने भी
2. दंगो और हत्या के बीच ताहिर हुसैन ने संजय सिंह, केजरीवाल और अमानतुल्ला खान से 50 से ज्यादा बार बात की
मीडिया में सन्नाटा क्यों?
53.9K
7:59 AM - Mar 3, 2020
Twitter Ads info and privacy
22.4K people are talking about this
दंगों के दौरान आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा को दंगाइयों ने मारकर नाले में फेंक दिया था। अंकित का शव 26 फरवरी को बरामद किया गया। कई लोगों की गवाही और स्थानीय रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अंकित की हत्या में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद मुहम्मद ताहिर हुसैन का हाथ है। जब ताहिर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ और उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी, तो कई लोग उसके बचाव में सामने आए। इसमें पीएफआई के साथ संजय सिंह और AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान भी शामिल थे।
ताहिर हुसैन को घिरते देखकर आम आदमी पार्टी ने उससे किनारा कर लिया और पार्टी से निलंबित कर दिया। वहीं आतंकी संगठन पीएफआई का दर्द सामने आया। दिल्ली हिंसा में संलिप्त संगठन पीएफआई ने कहा कि ताहिर हुसैन की कोई गलती नहीं थी, वह गंदी राजनीति का शिकार बना है। इसके साथ ही पीएफआई ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान बार बार ताहिर हुसैन का बचाव कर रहा है। पुलिस की गिरफ्त में ताहिर हुसैन के आने के बाद अमानतुल्लाह ने ट्वीट किया और पुलिस जांच से पहले ही ताहिर को बेकसूर बता दिया। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि पूरा मुल्क जानता है कि ताहिर हुसैन बेक़सूर है। बीजेपी उसको फंसा रही है । अगर बीजेपी में हिम्मत है तो ताहिर हुसैन, कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, अमित शाह और अमूल्य पटनायक का नार्को टेस्ट पब्लिक के सामने कराए। सच सबके सामने आ जायेगा कि दिल्ली फसादात किसने कराये।
Amanatullah Khan AAP
✔
@KhanAmanatullah
पूरा देश जनता है कि ताहिर हुसैन बेक़ुसूर है। बीजेपी उसको फसा रही है ।अगर बीजेपी में हिम्मत है तो ताहिर हुसैन ,
0 टिप्पणियाँ