Music

BRACKING

Loading...

हिंदुओं का दंडवत, जिसे ढोंग कहा था, दुनिया को कोरोनावायरस से बचा रहा है: चीन और अमेरिका की रिसर्च रिपोर्ट |



नई दिल्ली। हिंदुओं के दंडवत प्रणाम की परंपरा जिसे 
वैज्ञानिकों ने पंडितों का ढोंग करार दिया था, अब सारी 
दुनिया को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मदद
 कर रहा है। अमेरिकन जर्नल ऑफ रेस्पिरेट्री एंड 
क्रिटकल केयर मेडिसिन में प्रकाशित शोध के अनुसार 
यदि वेंटीलेटर पर कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज को
 दंडवत प्रणाम की स्थिति में लिटाया जाए तो उसकी
 रिकवरी तेजी से होती है। चीन के वैज्ञानिकों ने भी 
इस थ्योरी को मान्यता देते हुए अपने नागरिकों से 
अपील की है कि वह पेट के बल सोने की कोशिश करें।

अमेरिकन जर्नल ऑफ रेस्पिरेट्री एंड क्रिटकल केयर
 मेडिसिन में प्रकाशित शोध के मुताबिक, वेंटीलेटर
 पर कोरोना पीड़ित का उल्टा लेटना फेफड़ों के लिए 
बेहतर है। चीन में साउथवेस्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता
 हैबो क्यू के मुताबिक, जब फेफड़ों पर सकारात्मक 
दबाव बढ़ता है तो उनका व्यवहार बदलता है। ऐसी
 स्थिति में मरीज राहत महसूस करता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ