मध्यप्रदेश राज्य में अब तक 6 जिले संक्रमित हो चुके हैं। जबलपुर 6, इंदौर 4, भोपाल एक, ग्वालियर एक, शिवपुरी एक और उज्जैन एक के साथ अब तक कुल 15 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए टोटल लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी लोग घरों के अंदर रहे। दैनिक उपयोग के लिए जरूरी सामान उन्हें उनके दरवाजे पर उपलब्ध कराया जाएगा। दवाइयां भी होम डिलीवरी की जाएंगी। किसी को किसी भी काम के लिए बाहर निकलने की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उनके मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ के आइसोलेशन की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं। सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी है। वे अपने ऑफिस में काम कर रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उनके मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ के आइसोलेशन की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना से बचाव को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं। सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी है। वे अपने ऑफिस में काम कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ