शिवपुरी. जिले में महिला सुरक्षा अभियान के तहत महिलाओं व छात्राओं में जागरूकता लाने के लिए कॉलेजों, स्कूलों, कोचिंग्स में जाकर शिवपुरी पुलिस द्वारा छात्र और छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को माधव चौक के गल्र्स हॉस्टल में जेसीआई क्लब शिवपुरी के साथ मिलकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिलाओं के साथ बदसलूकी व छेडख़ानी समेत अन्य घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत महिला महाविद्यालयों, स्कूलों, कोचिंग्स में सभा के माध्यम से बालिकाओं व किशोरियों को आत्मरक्षा के प्रति सजगता बरते जाने के गुर बताए जा रहे हैं। निर्भया प्रभारी सूबेदार गायत्री इटोरिया द्वारा जेसीआई क्लब शिवपुरी की ओर से माधव चौक गल्र्स हॉस्टल शिवपुरी में की छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा हेतु जागरूक किया गया। छात्राओं को अपने अधिकारों एवं पॉक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तृत रूप से समझाईश दी, कि कैसे गुड टच और बैड टच को समझें।
महिलाओं के साथ बदसलूकी व छेडख़ानी समेत अन्य घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत महिला महाविद्यालयों, स्कूलों, कोचिंग्स में सभा के माध्यम से बालिकाओं व किशोरियों को आत्मरक्षा के प्रति सजगता बरते जाने के गुर बताए जा रहे हैं। निर्भया प्रभारी सूबेदार गायत्री इटोरिया द्वारा जेसीआई क्लब शिवपुरी की ओर से माधव चौक गल्र्स हॉस्टल शिवपुरी में की छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा हेतु जागरूक किया गया। छात्राओं को अपने अधिकारों एवं पॉक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तृत रूप से समझाईश दी, कि कैसे गुड टच और बैड टच को समझें।
इटोरिया ने कहा, ऐसा कुछ भी होने पर अपने परिजनों को बताकर ऐसा करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें। सूबेदार द्वारा छात्राओं को पढ़ाई में मेहनत कर सफलता हासिल करने के तरीके सिखाए तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की समझाईश दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या कोई बदसलूकी करता है तो शिवपुरी की हर लड़की निर्भया है, किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं, फिर भी अगर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो पुलिस को बता सकते हैं, ताकि दोषी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर जेसीआई क्लब शिवपुरी की महिलाएं व छात्राएं मौजूद रहीं।

0 टिप्पणियाँ