*✍ बिर्रा-देश में फैले वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव व संक्रमण से प्रभावित लोगों के सहायतार्थ बिर्रा के सर्राफा व्यवसायी (दाऊमुहल्ला निवासी)संतोष सोनी व श्रीमती देविका सोनी ने पीएम-सीएम रिलीफ फंड में 5100-5100 सौ रुपए का चेक बिर्रा थाना प्रभारी तेजप्रसाद यादव के हाथों प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस समय देश विषम परिस्थितियों के दौर से गुज़र रहा है ऐसे में हम सबको मिलकर जरूरतमंद लोगों को सहयोग करना चाहिए।ताकि लोगों को सहयोग मिलता रहे। संतोष सोनी परिवार ने सभी से अनुरोध किया कि लाकडाउन का पालन करते हुए अपने घर परिवार में सुरक्षित रहें।इस अवसर पर उनके सुपुत्र प्रकाश (राजा) सोनी भी उपस्थित रहे।*
0 टिप्पणियाँ