दिनारा। जिले के दिनारा थाना अंतर्गत एमपी-यूपी बॉर्डर पर एक राज्य से दूसरे राज्य में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए कोई टीम नहीं थी। पिछले 10 दिन से डॉक्टर भी नदारत थे। ऐसे में बाहर से आने वाले लोग बिना स्क्रीनिंग के ही बॉर्डर पार करके आ रहे थे।
जब इस मामले को पत्रिका ने प्रकाशित किया, तो आज सुबह ही टीम बॉर्डर पर पहुंच गई। अब लोगों की जांच का काम शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान सिकंदरा पर एमपी व यूपी बॉर्डर पर चैंकिग पाइंट बनाया गया था। यहां पर बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की कोई जांच नहीं हो रही थी। जब इस मामले को पत्रिका ने 23 अप्रैल के अंक में बॉर्डर से बेधड़क आ रहे लोग शीर्षक लगाकर खबर प्रकाशित की थी।
खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और इसके बाद आज ही तुरंत डॉक्टर के साथ स्वास्थ्य दल बॉर्डर पर पहुंच गया और वहां से निकलने वाले लोगों की स्क्रीनिंग का काम शुरू हो गया है। इस बॉर्डर पर केवल पुलिस के ही कुछ लोग दिखते थे, जो कि खानापूर्ति कर अपना समय निकाल रहे थे।
0 टिप्पणियाँ