बम्हनीडीह। लॉकडाउन के चलते सभी देशी व अंग्रेजी शराब दुकानों को बंद किया गया है।क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते जमकर अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है। गांव- गांव में महुआ शराब बन और बिक रही है।थाना क्षेत्र के लगभग सभी गावों में अधिकारियों के सह पर 300 से 450 रूपये प्रति लीटर की दर से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं अधिकारियों की उदासीनता के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने लगा है।कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए राज्य शासन जुटा हुआ है। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे पीड़ितों की संख्या को देख प्रधान मंत्री द्वारा लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की गई है। राज्य शासन के निर्देश पर सभी शराब दुकानें भी बंद कर दी गई है। मगर बम्हनीडीह में पुलिस व आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते लगातार सभी गांवों में जमकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।थाना क्षेत्र के गांव - गांव में अवैध महुआ के शराब बनाए और बेचे जा रहे हैं। खासकर सोठी, कपिस्दा, खपरिदिह में बेखौफ अवैध शराब की बिक्री व डिमांड में होम डिलीवरी की जा रही है। सुबह से लेकर देर रात तक शराब लेने वालों की भीड़ जुटी रहती है। इसी तरह कनकपुर,परसापाली,पोड़ी शंकर,सोठी,पुछेली,पिपरदा,सोनाई डिह, खपरीडिह में जमकर अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है, बावजूद इसके पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं हर रोज अवैध शराब विक्रेता लाखों रूपये तक का अवैध शराब खपा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां प्रतिदिन अवैध शराब ग्राहकों को परोसा जा रहा है।
वर्जन
टीम भेज कर जांच करवाई जाएगी।अगर शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब बनाया व बेचा जा रहा होगा तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विजय सेन शर्मा
सहायक आयुक्त
आबकारी विभाग जांजगीर
0 टिप्पणियाँ