शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) का बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल गठन (cabinet) मंगलवार दोपहर 12:00 बजे होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते पूर्ण सावधानी के साथ होने वाले इस संक्षिप्त समारोह में पांच मंत्रियों (ministers) को शपथ दिलाई जाएगी। इनमें नरोत्तम मिश्रा, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, कमल पटेल और मीना सिंह शामिल है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया (scindia) के लाख प्रयासों के बावजूद सिंधिया गुट से अभी केवल दो लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है । सूत्रों की मानें तो सिंधिया ने अपने समर्थक पूर्व विधायकों को यह आश्वस्त किया है कि आने वाले समय में मंत्रिमंडल के विस्तार के समय उन सब को भी मंत्री बनाया जाएगा। शिवराज मंत्रिमंडल कोरोना को देखते हुए बनाया जा रहा है और फिलहाल इसका पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण से निपटने पर ही होगा।
0 टिप्पणियाँ