Music

BRACKING

Loading...

गाईड लाईन का पालन करते हुए मनरेगा के स्वीकृत सभी कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं- कलेक्टर,


लाॅकडाउन की स्थिति में अधिक से अधिक मजदूरों को मनरेगा में नियोजित करने के निर्देश,
जांजगीर-चांपा 17 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने जिले के सभी जनपद सीईओ को निर्देशित कर कहा है कि वे करोना- वायरस से बचाव एवं संक्रमण रोकने मनरेगा के कार्य के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ कराएं । कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के कार्य में फिजिकल डिस्टेंस ,स्वच्छता तथा प्रत्येक मजदूर अपने चेहरे को ढकने मास्क या गमछे का उपयोग अनिवार्य रूप से करें यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ आज विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से  जिले के सभी जनपदों के सी ई ओ को मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने  आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
 कोविद -19 संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल का पालन कराने प्रत्येक मेेट को दे प्रशिक्षण-
        कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य में केन्द्र और राज्य सरकार द्धारा कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के लिए जारी दिशा -निर्देशों के पालन के लिए प्रत्येक मेट को गंभीरता से  प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के प्रत्येक कार्य स्थल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। मजदूरों के लिए हेंडवाश,सेनेटाइजर,मास्क की व्यवस्था की जाए तथा फिजिकल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करायें।
सोमवार तक 10-10 हजार मजदूरों का नियोजन करें-कलेक्टर ने मनरेगा स्वीकृत सभी कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने और प्रत्येक जनपद क्षेत्र में 10-10 हजार मजदूरों का नियोजन करने के निर्देश  दिए। कलेक्टर ने कहा कि लाॅक डाउन की स्थिति में पंजीकृत अधितम मजदूरें को मनरेगा में काम मिले यह सुनिश्चित किया जाय।
कोई भी व्यक्ति भुखा न सोए-जनपद सीईओ और सरपंचों  को निर्देशित कर कलेक्टर ने कहा कि वे प्रत्येक ग्राम के ऐसे क्षेत्र ,मोहल्ला,वार्ड के भीक्षुओं, निराश्रितों,अत्यंत गरीब लोगों को चिन्हित करें तथा उनकी सूची तैयार कर उनसे सतत् संपर्क बनाए रखें। कलेक्टर ने कहा कि  सभी जनपद सीईओ, सरपंच यह सुनिश्चित करें  कि उनकी पंचायत का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने प्रत्येक पंचायत में 2-2 क्विंटल चांवल का वितरण ऐसे लोगों को करने कहा ताकि उन्हें पर्याप्त भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने अकेले रहने वाले निराश्रितों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने कहा तथा उन्हें  भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
तकनिकी सहायक, सचिवों का बैठक लें -कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ से कहा कि वे अपने जनपद के सभी तकनिकी सहायकों और ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक आहूत करें और उन्हें मनरेगा के कार्य प्रारंभ करने के पूर्व कोविद- 19 के संक्रमण को रोकने प्रोटोकॉल की जानकारी दें तथा उनका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने की हिदायत दें।
144 करोड़ के 3500 कार्य स्वीकृत- वीडियो कान्फ्रेंस में जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जिले में 144 करोड रुपए के करीब 3500 विभिन्न कार्य मनरेगा के तहत स्वीकृत किए गए हैं ताकि लाॅकडाउन की स्थिति में मनरेगा मजदूरों को पर्याप्त काम स्थानीय स्तर पर मिल सके । उन्होंने सभी कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, गोठान, नाला बंधान के  स्वीकृत कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ कराने   तथा सभी कार्य 15 जून के पहले पूर्ण कराने कहा। उन्होंने प्रथम तथा द्वितीय चरण में स्वीकृत सभी गोठान निर्माण , फेंसिंग  तथा बोर खनन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए । सभी सी ई ओ को14 वें वित्त आयोग मद  के तहत स्वच्छता ,प्रबंधन ,नाली सफाई आदि के कार्य कराने के निर्देश दिए ।
8 दिन के भीतर करें मजदूरी का भुगतान- कलेक्टर ने  मनरेगा में नियोजित मजदूरों की मजदूरी का भुगतान 8 दिनों के भीतर करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार पेंशन की राशि का भुगतान हितग्राही के खाते में हो  यह सुनिश्चित करने कहा।
एपीएल राशन कार्ड बनाकर राशन वितरित करें -कलेक्टर ने ऐसे परिवार जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है को एपीएल राशन कार्ड शीघ्र जारी करने तथा उन्हें पात्रता अनुसार खाद्यान्न का वितरण करने कहा । कलेक्टर ने निराश्रित ,दिव्यांग लोगों का विशेष ध्यान रखने तथा उनके स्वास्थ्य के मद्देनजर उन्हें दवा, दूध, फल, सब्जी आदि उपलब्ध कराने कहा  ताकि लाॅक डाउन की स्थिति में उनकी प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ