खनियाधाना। जिले के खनियाधाना थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी ने एक किराना व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में त्वरित कार्रवाई नही की थी, जिसके चलते एसपी ने यह कार्रवाई थाना प्रभारी पर की है।
जानकारी के मुताबिक मुहारीकला निवासी रामकिशन साहू बीते रोज अपने घर पर था, इसी दौरान गांव के दो युवक अच्छे लाल साहू व राजपाल शराब के नशे में रामकिशन के पास पहुंचे और वहां पर उन्होंने रामकिशन से दुकान खुलवाकर कुछ सामान मांगा।
इस पर रामकिशन ने लॉकडाउन के कारण दुकान खोलने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों युवकों ने रामकिशन व उसकी पत्नी सहित अन्य परिजनों से मारपीट की।
घटना के बाद रात में पुलिस ने अगले दिन सुबह कार्रवाई की बात बोलकर रामकिशन को चलता कर दिया। बाद में सुबह जब रामकिशन पुलिस थाने पहुंचा, तो पूरे दिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने रामकिशन से कार्रवाई करने के बदले 12 हजार रुपए की मांग की। जब पीडि़त ने पैसे नहीं दिए, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बाद में मामला एसपी राजेश सिंह चंदेल के पास पहुंचा, तो उन्होने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कुशवाह को लाइन अटैच करते हुए उनकी जगह पर पुलिस लाइन में पदस्थ आलोक सिंह भदौरिया को थाने की कमान सौंपी है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ कि दो दिन पूर्व ही इसी थाने से एक मामले में एक एएसआई जगदीश पाराशर व आरक्षक जितेन्द्र रायपुरिया ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसके चलते उन दोनों को भी लाइन अटैच किया गया था।
इधर थाना प्रभारी कुशवाह का कहना है कि उन्होंने कोई रिश्वत नहीं मांगी। इस मामले में रामकिशन जबरन ही एफआईआर कराने की मांग कर रहा था, जबकि सामने वाले पक्ष के लोगों को चोटें आई थीं। बाद में ऐसी चर्चा है कि सत्ता परिवर्तन के चलते यह थाना प्रभारी बदले हैं।
0 टिप्पणियाँ