शिवपुरी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस सबसे महत्वपूर्ण उपाय है तथा इसे बनाए रखने के लिए लॉकडाउन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
वर्तमान में जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है, लेकिन सभी प्रकार की परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की गई हैं ताकि आवश्यक होने पर तत्काल क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध रहे।
शुक्रवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने मेडिकल कॉलेज और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का भ्रमण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की डीन से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने कहा है कि इस प्रकार से व्यवस्थाएं रखी जाएं कि जरूरत पडऩे पर हम मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में उपयोग कर सकें।
छात्रावास में भी साफ-सफाई कराने तथा कहीं जरूरत होने पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया एवं सीएमएचओ भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ