Music

BRACKING

Loading...

समीर का अस्पताल में माला पहनाकर व तालियां बजाकर किया स्वागत shivpuri news


शिवपुरी/खनियांधाना। शिवपुरी जिले में मिले दूसरे कोरोना पॉजीटिव समीर कुरेशी का बुधवार को जिला अस्पताल परिसर के एक हिस्से में फूल-माला पहनाकर ना केवल स्वागत किया गया, बल्कि वहां मौजूद पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताली बजाकर कोरोना को हराने के लिए उसका उत्साहवर्धन किया।
सुबह 11.30 बजे समीर को उसके घर खनियांधाना के लिए रवाना किया गया। घर पहुंचते ही उसकी मां ने अपने लाड़ले को सीने से लगा लिया। मां सहित सभी परिजनों के साथ खुद समीर की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए।
समीर ने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन का शुक्रिया अदा करते सभी से अपील की है कि वे लॉकडाउन व कोरोना से बचाव के लिए बताए गए नियमों का पालन करें।
गौरतलब है कि बीते 26 मार्च को खनियांधाना निवासी समीर कुरेशी की सैंपल रिपोर्ट जब पॉजीटिव आई थी तो ना केवल उसके परिवार में बल्कि पूरे जिले में सनाका खिंच गया था। क्योंकि समीर जिले का दूसरा कोरोना पॉजीटिव मरीज था।
समीर को आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराने के साथ ही उसके परिवारजनों का भी सैंपल लिया गया, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वॉर्ड में भर्ती रहते हुए समीर ने आईसोलेशन वॉर्ड में व्याप्त खामियों का जब वीडियो बनाकर वायरल किया था तो एक ही दिन में वहां पर साफ-सफाई सहित खाने की क्वालिटी में सुधार हो गया था।
वार्ड में रहते समीर का दूसरा सैंपल लिया गया और जब उसकी 7 अप्रैल को रिपोर्ट आई वो भी पॉजीटिव निकली। इस रिपोर्ट ने जहां समीर को अंदर तक हिला दिया था, वहीं उसके परिजनों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
बावजूद इसके जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड में पदस्थ डॉक्टर्स व नर्सों सहित सीएमएचओ ने समीर को हौंसला दिया कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएगा और उसकी अगली रिपोर्ट जरूर नेगेटिव आएगी। इसके बाद समीर की तीसरी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई।
नेगेटिव रिपोर्ट आते ही नहीं रहा खुशी का ठिकाना
कोरोना का असर देश-दुनिया में देखकर हर कोई अपनी जान को लेकर चिंतित है, वहीं इस बीमारी से ग्रसित होने तथा दो रिपोर्ट पॉज्ीटिव आने के बाद हताश हो चुके समीर को जब मंगलवार शाम पत्रिका ने उसे फोन पर उसकी रिपोर्ट की जानकारी दी तो समीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मंगलवार देर शाम दूसरी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद बुधवार सुबह समीर को वापस अपने घर जाना था, वहीं परिवारजन भी उसकी घर वापसी का इंतजार कर रहे थे, इसलिए इधर समीर और उधर उसके परिजनों की रात आंखों ही आंखों में गुजर गई।
रोते हुए गुजारे दिन-रात
बेटे के घर पहुंचते ही उनकी मां की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। उन्होंने बातचीत दौरान बताया कि बेटा जबसे अस्पताल में भर्ती था, तबसे इन आंखों के आंसू रूके नहीं थे, ना रात को नींद आती थी और ना दिन को चैन था। आज जब बेटा वापस घर आया तो मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही।
सेल्फ कॉन्फीडेंस बढ़ता है
कोरोना विंग के नोडल अधिकारी व आईसोलेशन वॉर्ड के डॉक्टर दिनेश राजपूत का कहना है कि हमारे जिले में २ पॉजीटिव मिले और दोनों ही स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
दुनिया में इस बीमारी से लोगों की जान जा रही है, वहीं हमारी टीम ने २ पॉजीटिव को नेगेटिव में तब्दील कर उन्हें स्वस्थ किया, इससे पूरी टीम का सेल्फ कॉन्फीडेंस बढ़ा हुआ है।
हमारी जनता से एक ही अपील है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें, लॉकडाउन में घर से अनावश्यक बाहर ना निकलें घबराएं नहीं, बल्कि यह मान कर चले कि यह भी एक बीमारी है, जो ठीक हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ