www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर,
ब्रेकिंग न्यूज
जबलपुर। जबलपुर में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार 13 मई को आईसीएमआर लैब से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 153 पहुंच गई परन्तु देर रात मिली रिपोर्ट्स में कोरोना के चार और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 157 हो गई है। जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में बेलबाग टोरिया का गौरव अर्खेल उम्र 18 बर्ष, चाँदनी चौक निवासी खतीब अंसारी उम्र 38 बर्ष तथा मंडी मदार टेकरी निवासी सलीम अहमद उम्र 47 एवं उनकी पत्नी अंजुम परवीन उम्र 48 बर्ष शामिल हैं। जबलपुर में इस वक्त कोरोना वायरस के 80 एक्टिव मामले हैं, जबकि बुधवार को 14 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिले में अब तक कुल 65 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आईसीएमआर लैब और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से बुधवार की शाम मिली 89 सेम्पल की रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव के छह मामले सामने आये। पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में शमीन खान उम्र 40 वर्ष, शरवरी बी उम्र 68 वर्ष, तौहीद आलम उम्र 55 वर्ष, जी ईस्टर उम्र 41 वर्ष, बाबू राव उम्र 62 वर्ष एवं स्वर्ण लता उम्र 7 वर्ष शामिल हैं।

0 टिप्पणियाँ